देखिए, मैसूर के घर में निकला किंग कोबरा - घर में निकला किंग कोबरा
बारिश का मौसम आते-आते अब सांप अपने बिलों से बाहर आने लगे हैं. कर्नाटक के मैसूर में रहने वाले वेंकटरामु के घर पर किंग कोबरा निकला. 4 फीट के इस विषैले सांप को देखने के बाद वह कांप गया. उसने सांप को पकड़ने के लिए स्नेक मास्टर शिवू को बुलाया. शिवू ने सुरक्षित सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया.