कलुयगी मां ! बेटे के हाथ-पैर बांधकर मुंह में डाला डंडा, पिलाती है बीड़ी और शराब - खरगोन मां ने बेटे के मुंह में डाला डंडा
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में कलयुगी मां का काला चेहरा सामने आया है. जिले के ऊन थाना स्थित महिला का एक वीडियो सामने आया है. महिला अपने बेटे के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में डंडा डालकर उसका वीडियो बना रही है. यह वीडियो महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वहीं पति ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि वह बच्चे को जब से लेकर गई है, उसे प्रताड़ित करती है. बेटे को शराब-बीड़ी पिलाती है. साथ ही पति ने यह भी बताया कि महिला अब तक 6 शादियां कर चुकी है. पति ने बताया कि मेरी शादी पांच साल पहले हुई थी. वहीं एक साल बाद बच्चे को छोड़ कर वह गांव के दूसरे लडके के साथ चली गई थी. उसके बाद वह बच्चे का लालन-पालन कर रहा था. बाद में एसडीएम कोर्ट से आदेश लेकर वह बेटे को अपने पास ले गई. पति ने इंस्टाग्राम पर बच्चे का वीडियो देखने के बाद एसपी ऑफिस में शिकायत की है.