मध्य प्रदेश: खजराना गणेश पर बरसा कुबेर का खजाना! 8 माह में मिला एक करोड़ से अधिक का दान - खजराना गणेश
इंदौर: जिले के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में एक करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया है. 22 अक्टूबर को शुरू हुई चढ़ावे की गिनती 26 अक्टूबर को पूरी हुई है. जिसमें 32 दान पेटियों से 1करोड़ 1लाख 80 हजार रूपये का दान मिला है. ये जानकारी खजराना गणेश मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने दी. भक्तों ने बंद हो चुके 500-1000 के नोट भी बड़ी संख्या में इस बार भगवान गणेश को अर्पित किए हैं. बीते 3 दिनों से खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से निकली राशि की लगातार गिनती की जा रही थी. 32 दान पेटियों से लगभग 1करोड़ 1 लाख 80 हजार की राशि दान में प्राप्त हुई है. मंदिर के प्रबंधक प्रकाश दुबे ने बताया कि इस राशि को बैंक में जमा किया जाएगा. दान राशि की गिनती के लिए नगर निगम और मंदिर के 25 से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए थे. इस बार मंदिर की दान पेटियों में चांदी-सोने के सिक्के और गहने भी निकले हैं.