दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दो महीने की वृद्धास्था पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर मिसाल बनीं यह अम्मा - Karthiyayani Amma donates her old age pension

By

Published : May 1, 2020, 1:48 PM IST

देश-दुनिया कोरोना वायरस महामारी से परेशान है. सभी लोग इस बीमारी से निपटने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें कि केरल के अलप्पुझा की रहने वाली 98 वर्षीय कार्तियानी अम्मा जिन्हें 2019 में नारी शक्त्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने इस संकट के दौर में मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी दो महीने की वृद्धा पेंशन (3000) जमा कर दी. अपनी आर्थिक कठिनाइयों के बीच भी, करथियानी अम्मा ने राज्य के लिए जो कुछ भी किया वह काफी सराहनीय है. कार्तिययानी अम्मा ने अगस्त 2018 में आयोजित साक्षरता मिशन की अक्षरलक्ष्मी साक्षरता परीक्षा में पहली रैंक हासिल की थी, जिससे उन्होंने सभी को यह सीख दी कि पढ़ने लिखने की कोई समय-सीमा नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details