दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

स्कूल के प्रिंसिपल ने हाईवे पर तेज रफ्तार बस को रोक ड्राइवर को चेताया, वीडियो वायरल - हाईवे पर प्रिंसिपल ने बस रोका

By

Published : Sep 22, 2022, 9:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

अक्सर आपने खबरों में देखा या सुना होगा कि छात्रों ने अपनी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि एक प्रिंसिपल ने हाईवे पर गाड़ियों को रोककर डांट लगायी हो ताकि वे अपनी गति धीमी कर सकें. जी हां, कुछ ऐसा ही केरल के मलप्पुरम में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह थजेकोड में पीटीएमएचएच स्कूल के प्रिंसिपल सैनुधीन साकीर ने स्कूल के पास स्थित हाईवे पर एक निजी बस के सामने आकर खड़े हो गए. बस जैसे ही रूकी, सैनुधीन ने चालक को डांट लगाते हुए उसे अपनी गति धीमी कर चलाने को कहा, क्योंकि वहां स्कूल परिसर है. सैनुधीन के द्वारा उठाए गए कदम का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ ऐसा ही उन्होंने पहले भी करने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें नाकामयाब रहे. दरअसल, हाईवे पर स्कूल के पास से आएदिन कई भारी गाड़ियां आती-जाती रहती हैं. ऐसे में स्कूली बच्चों के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका लगी रहती है. इस वजह से स्कूल के प्रिंसिपल सैनुधीन ने इस तरह का कदम उठाकर वाहन चालकों से स्कूल के पास से गुजरते वक्त वाहन की गति धीमी करने और प्रशासन से स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details