केरल पुलिस का मल्टी पर्पस व्हीकल, थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर हेयर कटिंग तक की सुविधाएं - Help desks set up for stranded foreigners
अन्य राज्यों के पुलिसकर्मियों की तरह केरल की पुलिस भी दिन रात कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में लगी हुई है. इन सबके बीच केरल पुलिस शुरू से ही अपनी खास गतिविधियों के बाद से सुर्खियों में है. चाहे वह फंसे हुए विदेशियों के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करना हो या वृद्ध और कैंसर रोगियों की हर संभव मदद करना हो केरल पुलिस कहीं भी पीछे नहीं हटती. इस बार केरल पुलिस एक अलग ही गतिविधि के लिए चर्चा में है. दरअसल केरल पुलिस एक मल्टी पर्पस व्हीकल लेकर सामने आई है, जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर हेयर कटिंग तक इनबिल्ट फीचर मौजूद हैं. यह व्हीकल केरल में अलग-अलग जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास पहुंचता है और उन्हें चाय और स्नैक देकर उनकी थकान दूर करता है.