आंध्र प्रदेश में ओणम का भव्य आयोजन, केरल वासियों के लिए खास इंतजाम - केरल का ओणम
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में ऑल इंडिया मलयाली एसोसिएशन की ओर से ओणम समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान केरल से आकर चित्तूर के अगल-अगल हिस्सों में बसे लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. बता दें, ये लोग बेहतर रोजगार की तलाश में केरल से यहां आकर बसे हैं. कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई और केरल का पारंपरिक डांस कर लोगों का मन मोह लिया. ढोल नगाड़ों के बीच लोगों ने बड़े पैमाने पर इस कार्यक्रम को मनाया. साथ ही मौज मस्ती और खुशियों के बीच झूमते हुए लड़कियों ने मलयाली भाषा में गाना भी गाया. वहीं ज्यादातर लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए. आपको बता दें, इस कार्यक्रम का मकसद अपनी आने वाली पीड़ियों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखना है. अहम बात ये है कि इस त्यौहार को बिना किसी जाति या धर्म के भेदभाव के बिना केरल के सभी समुदाय के लोग मनाते हैं. इस समारोह के दौरान केरल के लोगों ने अपने खास पारंपरिक भोजन का भी लुत्फ उठाया और एक दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांटी. इस समारोह का उद्देशय अपनी मातृभूमि से जुड़े रहना और कभी इसे न भूलना है. देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश...