दिल्ली

delhi

ओमन चांडी समाचार

ETV Bharat / videos

ओमन चांडी की अंतिम यात्रा... 'I Love You चांडी अप्पाचा' लिख मासूम ने नम आंखों से दी विदाई - छात्र पोस्टर ओमन चांडी शोक यात्रा

By

Published : Jul 20, 2023, 2:27 PM IST

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को जब पथनमथिट्टा जिले में दाखिल हुई तो उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग सड़कों के किनारे जमा हो गये. इसी दौरान एक बच्ची अपनी मां के साथ हाथों में एक हस्तलिखित पोस्टर लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इंतजार करती नजर आयी. इस दृश्य ने सभी की आंखों में पानी ला दिया. सेंट जॉन्स मलंकारा कैथोलिक चर्च, अडूर एनाथ पुडुशेरी के सामने, स्कूल यूनिफॉर्म में लड़की अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रही थी. उसके हाथ में एक पोस्टर था जिस पर लिखा था ' I Love You चंडी अप्पाचा... मैं अपको मिस करूंगी. ओमन चांडी को श्रद्धांजलि देने वाली लड़की का पोस्टर उनके बेटे चांडी ओमन ने, जो अंतिम यात्रा के साथ चल रहे थे ने अपने पिता के शव वाले ताबूत के ऊपर रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details