ओमन चांडी की अंतिम यात्रा... 'I Love You चांडी अप्पाचा' लिख मासूम ने नम आंखों से दी विदाई - छात्र पोस्टर ओमन चांडी शोक यात्रा
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को जब पथनमथिट्टा जिले में दाखिल हुई तो उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग सड़कों के किनारे जमा हो गये. इसी दौरान एक बच्ची अपनी मां के साथ हाथों में एक हस्तलिखित पोस्टर लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इंतजार करती नजर आयी. इस दृश्य ने सभी की आंखों में पानी ला दिया. सेंट जॉन्स मलंकारा कैथोलिक चर्च, अडूर एनाथ पुडुशेरी के सामने, स्कूल यूनिफॉर्म में लड़की अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए इंतजार कर रही थी. उसके हाथ में एक पोस्टर था जिस पर लिखा था ' I Love You चंडी अप्पाचा... मैं अपको मिस करूंगी. ओमन चांडी को श्रद्धांजलि देने वाली लड़की का पोस्टर उनके बेटे चांडी ओमन ने, जो अंतिम यात्रा के साथ चल रहे थे ने अपने पिता के शव वाले ताबूत के ऊपर रखा.