नशे में कार चला रही महिला ने मारी बाइक सवार को टक्कर, किया हंगामा - केरल में महिला ने किया बवाल
केरल के कन्नूर में कथित तौर पर शराब के नशे में एक कार सवार महिला ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसके बाद राहगीरों पर हमला करने के बाद सड़क पर हंगामा कर दिया. दरअसल महिला की कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक दंपति और उनका बच्चा सड़क पर गिर गए. हादसे में बच्चे को मामूली चोटें आई है. जब लोगों ने महिला को टोका तो वह गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आई. उसने घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे एक व्यक्ति का मोबाइल फोन भी छीन लिया और उसे सड़क पर फेंक दिया. बाद में पुलिस मौके पर आई और महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि महिला की पहचान रसीना (29) के रूप में हुई है, जो कुलीबाजार, वडक्कुमबाद की रहने वाली है, वह गाड़ी चलाते समय नशे में थी. पुलिस के मुताबिक मेडिकल जांच में उसके खून में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. घटना कुलीबाजार में बुधवार शाम पंथमक्कल से माहे जाने वाली सड़क पर हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST