कश्मीरी पंडितों ने मनाई जन्माष्टमी, श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक तक निकाली शोभायात्रा - भजन जैसे विशेष अनुष्ठान
कश्मीर घाटी में हिंदू समुदाय ने सोमवार को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया. इस अवसर पर सिविल लाइंस के ऐतिहासिक लालचौक से गुजरते हुए हनुमान मंदिर पर शोभायात्रा समाप्त हुई. जन्म अष्टमी के अवसर पर मंदिरों को रोशन किया गया. वहीं कश्मीरी पंडित समुदाय दिन भर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भजन जैसे विशेष अनुष्ठान करते नजर आए. सबसे बड़ा समारोह श्रीनगर के हनुमान मंदिर और राम मंदिर में आयोजित किया गया. शोभायात्रा में भाग लेने वाले धार्मिक भजन गा रहे थे. इसके अलावा सैन्य कर्मियों द्वारा शिविरों में विशेष पूजा समारोह आयोजित किए गए. स्थानीय पंडितों का मानना है कि इस त्योहार के साथ ही कश्मीर घाटी में गर्मी की लहर कम होने लगती है. कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी जन्माष्टमी मनाई गई.
Last Updated : Aug 31, 2021, 1:30 AM IST