दिल्ली

delhi

तिरुवन्नामलाई के प्रसिद्ध अन्नामलाईयार मंदिर

ETV Bharat / videos

तमिलनाडु में कार्तिगई दीपम उत्सव अन्नामलाईयार मंदिर के खुले कपाट, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन - Lord Annamalaiyar

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 3:05 PM IST

तिरुवन्नामलाई के प्रसिद्ध अन्नामलाईयार मंदिर में कार्तिगई दीपम उत्सव रविवार को सुबह भरणी दीपम की रोशनी के साथ शुरू हुआ. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंचे. तिरु कार्तिगई दीपम उत्सव आधिकारिक तौर पर 17 नवंबर की सुबह तिरुवन्नामलाई अन्नामलैयार मंदिर में झंडा फहराने के साथ शुरू हुआ था. उत्सव के 10वें दिन, भगवान अन्नामलाईयार और अन्नामलाई अम्मन को समर्पित विशेष 'अभिषेकम' और प्रार्थनाओं के लिए सुबह-सुबह अन्नामलाईयार मंदिर के कपाट खोले गए. चार बजे, अन्नामलाईयार मंदिर के गर्भगृह के सामने, मंदिर के आंतरिक गर्भगृह से दीपक का इस्तेमाल करके भरणी दीपम को पांच आवरणों में औपचारिक रूप से जलाया गया. इसके बाद, रविवार शाम छह बजे मंदिर के पीछे 2,668 फीट ऊंची पहाड़ी पर महादीपम को जलाया जाएगा.

Last Updated : Nov 26, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details