कर्नाटक के उडुपी में युवती ने सड़क पर किया सुपर डांस, देखें वायरल वीडियो - युवती सुपर डांस
कर्नाटक के उडुपी में कृष्णष्टमी की धूम मच जाती है. सड़कों पर रंग-बिरंगे परिधान देखने को मिलता है. ये भेष बदलने का उत्सव है तो वेश देखने वालों का भी उत्सव है. उडुपी में एक सड़क पर एक युवती के वेश में आदमी के साथ एक युवती का डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है. इस युवती ने भगवती नासिक बैंड के कलाकारों के साथ सुपर डांस किया है. उनके डांसिंग स्टाइल को टक्कर देने के लिए एक इम्पर्सनेटर ने भी कदम रखा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST