कर्नाटक में चलती कार से पटाखे फोड़ने के आरोप में युवक गिरफ्तार - Vishal Kohli
कर्नाटक के उडुपी जिले में चलती कार से पटाखे फोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान विशाल कोहली के रूप में की गई है. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है. बताया जाता है कि तीन दिन पहले विशाल ने अपनी कार से पटाखे चलाए थे और उस सड़क पर खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे थे जहां पर अस्पताल, कॉलेज और पेट्रोल पंप हैं. विशाल का भीड़भाड़ वाली सड़कों पर मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशाल के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही तलाशी अभियान चलाया था. इसी क्रम में विशाल को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मणिपाल थाने में मामला दर्ज किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST