Watch video: जंगली हाथी ने किराने की दुकान का शटर तोड़ा, खा गया केले और सब्जियां - खा गए केले और सब्जियां
कर्नाटक के चामराजनगर के पुणेजनूर और तमिलनाडु के बीच नेशनल हाइवे पर आसनूर में बनी एक किराने की दुकान का शटर तोड़कर एक जंगली हाथी ने केले और सब्जियां खा लीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि हाथी ने आसनूर ने वेंकटेश की किराना दुकान का शटर तोड़ दिया केले उठा ले गया. इतना ही नहीं हाथी ने टमाटर के अलावा अन्य सब्जियां भी खा लीं. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. वहीं हाथी के दुकान में हमले के बाद स्थानीय लोगों ने हल्ला मचाकर हाथी को भगाया. बता दें कि इससे पहले भी 30 जुलाई को आसनूर के पास एक जंगली हाथी ने गन्ने के लिए एक बस को रोक दिया था और यात्रियों को डरा दिया था. हाथी ने सत्यमंगला से मैसूर जा रही बस को रोक दिया था और अपनी सूंड से गन्ने को खोज रहा था. आखिरकार, जब वह यह जान गया कि यह गन्ने की लॉरी नहीं है तो हाथी बस छोड़ कर चला गया था.