Karnataka News : ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल, दो पुलिसवाले सस्पेंड - Viral video of police collecting money
कर्नाटक में ट्रक चालकों से रुपये वसूलने का वीडियो वायरल होने के बाद एक एएसआई समेत दो पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला तुमकुर जिले का है. काखलाम्बेला पुलिस स्टेशन के एएसआई चिदानंद स्वामी और पुलिस जीप चालक चिक्काहनुमाय्या पर कार्रवाई हुई है. तुमकुर एसपी राहुल कुमार ने गुरुवार को कार्रवाई के आदेश जारी किए. आरोप है कि पुलिस शिरा तालुक के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर लॉरियों को रोकती थी और पैसे वसूल करती थी. ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें 200 से 300 रुपये वसूले गए. पैसे लेने वाले दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो जनता ने मोबाइल में कैद कर, वायरल कर दिया. वीडियो में पुलिस कर्मियों को माफी मांगते हुए भी दिखाया गया है. उन्होंने लॉरी चालकों को मौके पर ही पैसे वापस कर दिए थे. वायरल वीडियो सामने आने के बाद एसपी राहुल कुमार ने जांच के आदेश दिए थे.