Karnataka News: धारवाड़ में बंदर ने बच्ची पर किया हमला, पैर में काटकर किया घायल - धारवाड़ में बंदर ने बच्ची पर किया हमला
कर्नाटक के धारवाड़ तालुका के गरागा गांव में एक घटना सामने आई, जिसमें एक बंदर ने एक लड़की पर अचानक ही हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. इस हमले में बच्ची के पैर में बहुत गंभीर चोटें आईं हैं. यह घटना गांव के सरकारी उर्दू गर्ल्स स्कूल के सामने हुई और घायल बच्ची इकरा गड़करी थी. छात्रा दूसरी कक्षा में पढ़ती है और यह दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया, जहां बंदर ने बच्ची का बायां पैर दबोच लिया. घायल लड़की का इलाज जिला अस्पताल में किया गया और बाद में उसे आगे के इलाज के लिए हुबली किम्स अस्पताल भेज दिया गया.