मल्लिकार्जुन खड़गे के अगले एआईसीसी अध्यक्ष बनने कलबुर्गी के मंदिर में हुई विशेष पूजा - Mallikarjun Kharge
एआईसीसी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए कर्नाटक के कलबुर्गी में विशेष पूजा की गई. मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रशंसकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलबुर्गी के श्री शरणबसवेश्वर मंदिर में उनके अगला अध्यक्ष बनने के लिए विशेष पूजा और प्रार्थना की गई. इस दौरान 101 नारियल के विशेष पूजा अर्चना की गई. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रशंसकों ने प्रार्थना की कि खड़गे को उनके प्रतिद्वंद्वी से अधिक वोट मिलें. बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मजबूत दावेदार हैं, जिन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST