कर्नाटक: एंजल फॉल्स पर चढ़ाई करेंगे 'मंकी' मैन ज्योति राज - -monkey-man
कर्नाटक के चित्रदुर्गा में रहने वाले रॉक क्लाइंबर ज्योति राज को किले की ऊंची दीवार, गगनचुंबी इमारतों पर चढ़ने में महारत हासिल है. अब मंकी मैन कहे जाने वाले ज्योति राज नई ऊंचाइयों और दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़ने की योजना बना रहे हैं. सीधी सपाट दीवारों, खंभों, पहाड़ों और चट्टानों पर आसानी ने चढ़ने वाले मंकी मैन अमेरिका और दुनिया के सबसे ऊंचे झरने एंजल फॉल्स पर चढ़ने की तैयारी में हैं.