कर्नाटक: किसान परिवार ने बैलगाड़ी से उफनती नदी को पार किया, देखें वीडियो - Farmer crossed overflowing river bullock cart
कर्नाटक के हावेरी जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक किसान का परिवार कृषि कार्य के बाद उफनती नदी को बैलगाड़ी में सवार होकर पार किया. परिवार ने रत्तीहल्ली तालुक के मसुरु गांव के पास उफनती कुमुदवती नदी को पार किया. उस बैलगाड़ी में 8 लोग सवार थे. बैलगाड़ी मसुरु और मेदुरु गांव के बीच उफनती कुमुदवती नदी में डूबने वाली थी. किसान परिवार के साहसिक कार्य को लेकर जनता चिंतित है. यह पता चला है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें नदी पार न करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST