कर्नाटक: गरीबी के चलते पत्नी का शव प्लास्टिक बैग में भरकर अतिंम संस्कार के लिए पहुंचा पति - प्लास्टिक बैग में रखा पत्नी का शव
कर्नाटक के चामराजनगर में बहुत ही मार्मिक घटना सामने आई, जहां गरीबी के चलते एक व्यक्ति अपनी मृत पत्नी का शव दाह संस्कार के लिए प्लास्टिक बैग में ले रहा था. यलंदुरु शहर में मांड्या की मूल निवासी कलाम्मा (26) की मौत हो गई, जिसके बाद उसका पति उसके शव को प्लास्टिक बैग में भरकर ले जा रहा था, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उसे रोक लिया. पिछले 15 दिनों से, रवि और उनकी पत्नी कलाम्मा यालंदुरु शहर में वन विभाग के कार्यालय के पास एक झोपड़ी में प्लास्टिक और घरेलू सामान इकट्ठा करके बेच रहे हैं. कलाम्मा बीमार थीं और मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई. पीएसआई ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST