प्रदर्शनकारी की पिटाई के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक सस्पेंड, वीडियो वायरल - किसान की पिटाई
कर्नाटक के बेल्लारी जिले के कुरगोड गांव में एक प्रदर्शनकारी को गाली देने और उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक मणिकांत को निलंबित कर दिया गया है. घटना 12 अगस्त की बताई गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरोप पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित करने के साथ ही बेल्लारी के एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएसआई और ग्रामीण के बीच पहले से रंजिश थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST