कर्नाटक में पुल से गुजरते समय बाढ़ के पानी में बहा ट्रक - यादगिरी जिला मदारकल गांव की घटना
कर्नाटक में यादगिरी जिले के शाहपुरा तालुक के मदारकल गांव स्थित हिरेहल्ला नदी के पुल से गुजरते समय एक ट्रक बाढ़ के पानी में बह गया. सीमेंट ले जा रहा ट्रक चालक के दुस्साहस के कारण शनिवार को यह दुर्घटना हुई. शुक्रवार रात हुई तेज बारिश के कारण हिरेहल्ला में पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. बाद में चालक ने ट्रक के ऊपर बैठ कर अपनी जान बचाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल व पुलिस ने चालक को बचाया. बताया जा रहा है कि ट्रक में तीन टन सीमेंट था. पुलिस ने बताया कि ट्रक कालाबुरागी के चित्तपुर से बेलगावी जिले की ओर जा रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST