Watch : दिल्ली से द्रास के लिए रवाना हुईं 25 महिला बाइकर्स की यात्रा अंतिम चरण में पहुंची
कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 25 महिला बाइकर्स का एक समूह नारी सशक्तिकरण रैली के तहत 18 जुलाई को दिल्ली से द्रास के लिए रवाना हुआ था. ये रैली अब अपने अंतिम चरण में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर पहुंच चुकी है. सात दिनों में दिल्ली से द्रास तक की 1000 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकली इन 25 महिलाओं में 15 सेवारत अधिकारी, आठ सेवारत अधिकारियों की पत्नियां और दो वीर नारी शामिल हैं.
ये रैली 26 जुलाई को लद्दाख के द्रास में मौजूद कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त होगी. यहां ये महिलाएं कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि देंगीं. ये रैली अंबाला, जालंधर और उधमपुर होते हुए श्रीनगर पहुंची है. बाइक राइडर, डॉ. भावना अधिकारी ने कहा कि 'स्कूल, कॉलेज, एनसीसी में सब जगह ये मैसेज देते आ रहे हैं. आज हमारा लास्ट लैग है यात्रा का. आज हम कारगिल पहुंचेंगे. 26 को विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.'
डॉ. दीपाली ने कहा कि 'नारी हर जगह पहुंच गई है. आज आर्मी, नेवी, एयरफोर्स हर जगह नारी है. हमारा मकसद ये है कि हम उन्हें प्रेरित करें कि वो किस तरह फोर्स में जा सकती हैं.' रैली के पीछे सेना का मकसद देश में महिला राइडर्स के प्रति रूढ़िवादिता को तोड़ना और उन्हें नए मुकाम बनाने, देशभक्ति और सशक्तिकरण के लिए प्रेरित करना है.