दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हाय रे सिस्टम ! स्ट्रेचर नहीं मिला तो शव को घसीटते ले गई पुलिस - शव को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो

By

Published : Aug 17, 2021, 4:05 PM IST

अक्सर अपने कारनामों को लेकर यूपी पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला कन्नौज जिले का है, जहां यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला. राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी से पुलिस एक अज्ञात बुजुर्ग के शव को जमीन पर घसीटते हुए ले गई. मौत के बाद भी बुजुर्ग को पुलिसकर्मी एक स्ट्रेचर नहीं दिला सके. वहीं बुजुर्ग के शव को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग को जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां 15 अगस्त को बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. 16 अगस्त को पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाते समय पुलिसकर्मियों ने मानवता की सारी हदें पार कर दीं. शव को स्ट्रेचर से ले जाने के बजाए पुलिसकर्मी मोर्चरी से बैग में रखकर जमीन पर घसीटते हुए लेकर गए. शव को घसीटते समय पुलिसकर्मियों का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details