दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम के लिए निकला श्रद्धालुओं का जत्था - कर्नाटक से श्रद्धालुओं का जत्था पदयात्रा पर निकल पड़ा

By

Published : Apr 8, 2021, 11:00 PM IST

दक्षिण भारत का सबसे महत्वपूर्ण पर्व उगादी 13 अप्रैल को मनाया जाएगा. खासतौर पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. इस महापर्व के लिए आंध्र प्रदेश के कुर्नूल स्थित श्रीशैलम मंदिर में 10 से 14 अप्रैल तक विशेष आयोजन होने जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए कर्नाटक से श्रद्धालुओं का जत्था पदयात्रा पर निकला है. ये जत्था वेंकटपुरम, नागालुटी, पच्चेरुवु, भीमुनि कोलनू आदि इलाकों और नालमाला वन क्षेत्रों से होते हुए कैलासा गेट में प्रवेश करेंगे जो मंदिर तक जाने का मार्ग है. वहीं, कर्नाटक के बगलकोट जिले के श्रद्धालु श्रीशैलम में 450 फीट लंबे झंडे और विशालकाय मास्क लेकर पहुंचे हैं. झंडे पर भगवान शिव की तस्वीर उकेरी गई है, जिसे मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर प्रदर्शित किया गया. इस झंडे का अनावरण मंदिर के ईओ केएस रामाराव ने किया. साथ ही, लोगों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रति जागरूकता के लिए विशालकाय मास्क का भी उद्घाटन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details