पिछली सरकार में जो काम नहीं हो पाये उसे करेंगे पूरा: संदीप सिंह - जो काम नहीं हो पाये उसे करेंगे पूरा
योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पिछले कार्यकाल में हर वर्ग के विकास के लिए काम किया गया है, इस सरकार में हमारी प्राथमिकता होगी कि जो काम छूट गये थे और जिस विकास के काम में सुस्ती आई है, उसे दोगुनी रफ्तार से करवाना है. अभी नये मंत्रिमंडल का गठन हुआ है, विभाग मिलने के बाद प्रदेश के सर्वांगीण विकास का काम किया जाएगा. उन्होंने आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर कहा कि इसके बारे में पीएम मोदी ने खुद ही नोटिस किया था, इसलिए ये समस्या प्राथमिकता में रहेगी. इन सारी समस्याओं को हम लोग दूर करने का काम करेंगे.