चाय के बाद अब दार्जिलिंग की कॉफी का भी लुत्फ उठा सकेंगे आप - कलिम्पोंग में कॉफी की खेती
दार्जिलिंग को चाय की खेती के लिए जाना जाता है. यहां की कॉफी सबसे उत्कृष्ट और सुगंध से भरपूर होती है. पश्चिम बंगाल और टेरिटोरिअल एडमिनिस्ट्रेशन ( जीटीए) ने उप- हिमालयन क्षेत्र में कॉफी का एक नया क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार और जीटीए ने कर्नाटक के चिकमंगलूर से चाय के अरबी चन्द्रगिरि किस्म को लाए हैं और इन पौधों को पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग और उसके आस-पास के क्षेत्र में रोपण के लिए वितरित कर दिया गया है. देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...