हिमाचल में ठंड का कहर! माइनस 18 डिग्री पहुंचा काजा का न्यूनतम तापमान - मेट्रोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी
हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में शनिवार को न्यूनतम तापमान माइनस 18 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 3 डिग्री रहा. भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के काजा स्थित कार्यालय के इंचार्ज सन्नी राणा ने उक्त जानकारी प्रशासन को दी. सन्नी राणा को मेट्रोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी का कार्य दिया गया है. एडीएम ज्ञान सागर ने की यह जानकारी देते हुए कहा कि काजा में ही तापमान में भारी गिरावट आ गई है. इसके साथ ही स्पीति क्षेत्र के कई गांवों में तापमान काफी नीचे चला गया है. प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं.