काबुल धमाका : न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा, बढ़ सकते हैं मौत के आंकड़े, 100 से ज्यादा घायल - Hamid Karzai International Airport
काबुल हवाई अड्डे के बाहर दो आत्मघाती हमले हुए हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक हमले में दर्जनों लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा हैं. काबुल हवाईअड्डे से बड़े स्तर पर लोगों की निकासी अभियान के बीच पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जतायी थी. इससे पहले दिन में कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंका जतायी गई थी. हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई गई है.