बिहार में भाजपा सरकार के बाद आया 'जंगलराज रिटर्न्स' : संजय मयूख
बिहार के बेगूसराय में हुई गोलीकांड के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध तो कर ही रही है. साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी भाजपा हमलावर हुई, जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा झूठ बोल रही है. तेजस्वी यादव के इस बयान के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय मयूख ने कहा कि बिहार की सरकार को शर्म आनी चाहिए ऐसे बयान देते हुए. बेगूसराय की घटना को बिहार के मुख्यमंत्री जहां जाति का रंग दे रहे हैं. वहीं, उप मुख्यमंत्री अनर्गल बयानबाजी और अपराधियों को शह देने वाला बयान दे रहे हैं. मयूख ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के हटते ही बिहार में जंगलराज रिटर्न्स (Jungle Raj Returns) आ गया है और नितीश जी चुप्पी साधे हुए हैं. लगता है उनकी सरकार और राज्य की कानून व्यवस्था पर से उनका नियंत्रण हट गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST