जूनागढ़ःबिल्खा की सड़क पर शाम की सैर को निकले जंगल के राजा - बिल्खा राजमार्ग पर शेर
By
Published : Jul 14, 2019, 11:13 PM IST
बिल्खा राज्यमार्ग गिरनार के जंगलों से होकर गुजरता है. जिसकी वजह से अक्सर जंगली जानवर सड़क पर घूमते दिख जाते हैं. राहगीरों को इस बार कुछ खास देखने को मिला.