Sitharaman Angry : वित्त मंत्री को कांग्रेस पर आया गुस्सा, राज्य सभा में पढ़ाया पाठ - सीतारमण कांग्रेस आपातकाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को आज कांग्रेस पर गुस्सा आया. राज्य सभा में एक विधेयक पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री का गुस्सा (Finance Minister Anger) अचानक फूट पड़ा. वित्त मंत्री ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और गुस्से में कहा कि कांग्रेस यदि न्यायपालिका की आजादी की बात करना चाहती है, तो उसे आपातकाल के दौर पर भी बात करनी होगी. वित्त मंत्री ने राज्य सभा में कांग्रेस द्वारा न्यायिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर की गई सरकार की आलोचना के मद्देनजर तीखी आलोचना की.