कर्नाटक : बारिश के बाद देखें शिमोगा के जोग फॉल्स का अद्भुत नजारा - शिमोगा का जोग फॉल्स
कर्नाटक में पिछले पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शिमोगा जिले के मलाड में सागर तालुक का विश्व प्रसिद्ध जोग फॉल्स शुरू हो गया है. बारिश के कारण अगस्त के पहले सप्ताह से जोग फॉल्स की सुंदरता बढ़ गई है. कोहरे से ढके जोग फॉल्स का नजारा एक खूबसूरत अनुभव दे रहा है. कोहरे से कभी यह झरना छिप जाता है, तो कभी कोहरे से बाहर निकल आता है. कोहरे से निकलता पानी का झरना जब दिखाई देता है, तो मन प्रफुल्लित हो उठता है.