जर्जर हालत में दिल्ली JNU का हॉस्टल, छात्र ने सुनाई व्यथा - jnu students
दिल्ली के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक माने जाने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के हॉस्टल की जर्जर हालत को लेकर छात्रों ने चिंता जाहिर की है. बारिश के मौसम में पेरियार हॉस्टल की जर्जर अवस्था को दिखाते हुए एक छात्र ने वीडियो बनाया हैं, जिसमें जगह-जगह सीलन और छतों से पानी टपकता देखा जा सकता है. छात्रों ने शिकायत की है कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. आलम यह है कि किसी भी दिन कोई भी छात्र यहां हादसे का शिकार हो सकता है.