ACB की टीम छापेमारी के लिए नहीं बल्कि निरीक्षण के लिए आई : क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी - जम्मू-कश्मीर की राजधानी
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापेमारी की, जिसके लेकर विवाद बना हुआ है. इस संबंध में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ब्रिज भूषण नागर ने घटना पर ईटीवी भारत को बताया कि ACB की एक टीम छापेमारी के लिए नहीं बल्कि निरीक्षण के लिए उनके कार्यालय आई थी. हालांकि, एसीबी द्वारा इस मामले में कोई बयान या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.