जम्मू कश्मीर: एलजी ने शिकारा रैली को किया रवाना, कहा- जल परिवहन को मिलेगा बढ़ावा - एलजी
जम्मू-कश्मीर में सैयद कमरुद्दीन बुखारी (Syed Kamaruddin Bukhari) के उर्स के मौके पर शिकारा नौकाओं (Shikara Boats) की रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जीरो बुर्ज से हरी झंडी दिखाकर गांदरबल के लिए रवाना किया. कार्यक्रम के बाद एलजी (LG) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि यह श्रीनगर से गांदरबल तक जल परिवहन (Water Transport) की बहाली का भी संकेत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST