कनार्टक : जिंदल कंपनी के 44 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - 44 employees tested positive
कनार्टक के बेल्लारी स्थित जिंदल कंपनी के 44 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी 44 कर्मचारी एक साथ सैंडुरु की शंकरगुड्डा कॉलोनी में एक ही बिल्डिंग में रहते थे. जानकारी के अनुसार 21 कर्मचारियों की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई थी और शुक्रवार को 23 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव मरिजों को एम्बुलेंस की मदद से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है. रोगी को शिफ्ट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. कनार्टक में 51422 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं, वहीं 1032 मरीजों की मौत हो गई हैं. 19,729 लोग ठीक हो गए हैं.