हिमाचल प्रदेश : अस्वस्थ पुलिसकर्मी को सात किमी बर्फ पर चलकर अटल टनल तक पहुंचाया
जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में पुलिस के एक जवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे साथी पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से सात किलोमीटर बर्फ पर पैदल चलकर अटल टनल के नार्थ पोर्टल तक पहुंचाया गया. जवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने कुल्लू रेफर कर दिया था. भारी बर्फबारी की चपेट में लाहौल घाटी में पैदल चलना भी बुरे सपने की तरह होता है. लेकिन साथियों ने हिम्मत नहीं हारी और मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर रोहतांग सुरंग के नार्थ पोर्टल की और निकल पड़े. रास्ते में बर्फबारी भी हो रही थी तो ऐसे में स्थानीय लोग उनकी सहायता के आगे आए. लगभग सात किलोमीटर तक 40-45 लोगों ने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए पूरा दमखम लगाया. हालांकि खराब रास्ते में स्ट्रेचर भी टूट गया और लोग डंडों पर मरीज को उठाकर चलते रहे. बीमार धनीराम को मनाली अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.