दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 9, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ETV Bharat / videos

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में लगे जापानी स्टाफ ने गणेशोत्सव के दौरान खेला गरबा

गुजरात में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सूरत में बुलेट ट्रेन परियोजना से जुड़े जापानी अधिकारी गणेशोत्सव के रंग में रंगे नजर आए. यहां जापानी अधिकारियों और इंजीनियरों ने गणेशोत्सव के दौरान भगवान गणेश की आरती की. इसके साथ ही जापानी अधिकारियों ने एक जापानी लोक गीत पर पारंपरिक नृत्य गरबा किया. ये सभी अधिकारी पिछले दो साल से सूरत में देश के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन पर काम कर रहे हैं. जापान से आए हिरोमा ने कहा कि हम बुलेट ट्रेन के काम के लिए पिछले दो साल से सूरत में रह रहे हैं. भारत और जापान के बीच कई वर्षों से व्यापार चल रहा है, लेकिन यहां दो साल में हमने सूरत को बहुत करीब से देखा है और हमें यहां की संस्कृति भी बहुत पसंद है. यहां के लोग हमारी बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने कहा कि जापानी और भारतीय संस्कृति में कई समानताएं हैं. हमें खुशी है कि हम यहां एक उत्सव का आनंद लेने में सफल रहे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details