दिल्ली

delhi

जम्मू श्रीनगर

ETV Bharat / videos

रामबन में भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद बंद हुआ जम्मू श्रीनगर NH, देखिए वीडियो - जम्मू श्रीनगर ताजा खबर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 9:24 PM IST

रामबन में भूस्खलन और पत्थर गिरने के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. यातायात पुलिस ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शुक्रवार को भूस्खलन और पत्थर गिरने की जानकारी के साथ बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. यातायात पुलिस अधिकारी ने कहा कि 'मेहद में भूस्खलन और टी-2 रामबन में पत्थर गिरने के बाद सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है'. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 'लोगों को सलाह दी जाती है कि मंजूरी मिलने तक एनएच-44 पर यात्रा करने से बचें. राजमार्ग शहर बनिहाल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने आज दोपहर से मौसम में सुधार की भविष्यवाणी की है. जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details