जम्मू-श्रीनगर के बनिहाल में लगातार पत्थर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद - राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
श्रीनगर के बनिहाल में पहाड़ी से टूटकर लगातार पत्थरों के गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी है. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि जम्मू श्रीनगर एनएचडब्ल्यू (एनएच-44) पत्थर की स्लाइड के कारण रामपरी, बनिहाल में अवरुद्ध है. हालांकि, मुगल रोड, एसएसजी रोड वाहनों की आवाजाही के लिए है. राजमार्ग कश्मीर घाटी की जीवनरेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. आवश्यक आपूर्ति और अन्य वाहनों से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक राजमार्ग से गुजरते हैं और इस सड़क से देश के बाकी हिस्सों के लिए कश्मीर से फल ढोने वाले ट्रक गुजरते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST