उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया बड़गाम के शेखपोरा का दौरा, कश्मीरी पंडितों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा - कश्मीरी पंडितों का विरोध बडगाम
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को बडगाम की शेखपोरा पंडित कॉलोनी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट की मौत के बाद से पीएम राहत पैकेज का विरोध कर रहे कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाए व्यक्त की. उन्होंने उनसे बात करते हुए प्रदेश में कश्मीरी हिंदुओं को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया है. कश्मीरी पंडित राहुल की हत्या के बाद से विरोध करने के साथ ही उप राज्यपाल के यहां आने और उनकी शिकायतों को सुनने की मांग कर रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST