सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में आकर्षण का केंद्र बना कश्मीरी महिला कलाकारों का नृत्य - सूरजकुंड मेले में जम्मू कश्मीर के कलाकार
फरीदाबाद में 35 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में भारी तादाद में लोग पहुंच रहे है और मेले का भरपूर आनंद ले रहे है. मेले में आए लोगों के लिए एकाएक वह स्थान आकर्षण का केंद्र बन गया, जहां जम्मू-कश्मीर की महिला कलाकार नृत्य कर रहीं थीं. बड़ी चौपाल के नजदीक जब 'श्याम रंग बूमरो, आये हो किस बगिया से' गाने पर जब जम्मू-कश्मीर की महिला कलाकारों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति देनी शुरू (Dance in surajkund mela) की, तो वहां से गुजर रहे पर्यटक के पैर वहीं ठहर गए. इतना ही नहीं जब तक महिला कलाकारों का पूरा नृत्य खत्म नहीं हुआ, तब तक कोई भी अपनी जगह से नहीं गया. जम्मू कश्मीर की महिला कलाकार पूजा राणा ने बताया कि जिस गाने पर उन्होंने नृत्य किया है, वह गाना उनके वहां शादियों में बजाया जाता है.