Watch Video : महिला उद्यमियों को मंच दे रहा है 'जम्मू हाट' - Jammu Haat
जम्मू में 'जम्मू हाट' महिला उद्यमियों को अपनी पारंपरिक कला और विरासती उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए मंच दे रहा है. जम्मू हाट की मदद से कई महिलाएं इस क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. इस संबंध में उद्यमी गायत्री कोतवाल ने बताया कि डॉट आर्ट करती हूं जो बेसिकली मेडिटेटिव आर्ट है. उन्होंने कहा कि डॉट आर्ट में लैंडस्केप है बर्ड्स वाला, काफी चीजें मैंने बनाई हैं जो ये नया आर्ट है जो फ्रांस में लेट नाइंटीन्थ सेंचुरी में शुरू हुआ था लेकिन अब आहिस्ता-आहिस्ता स्प्रेड हो गया है. गायत्री की तरह और भी कई महिलाएं अब आगे आ रही हैं. उनके स्टार्ट-अप अब कई पारंपरिक क्राफ्ट आइटम को बनाने में सैकड़ों महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं. इसी तरह उद्यमी ऊषा आनंद का कहना है कि जो उस एरिया का, उस गांव का अपना आर्ट है, उसी को क्यों नहीं उभारा जाए, फिर उसी लेवल को रिफाइन करते-करते इस लेवल पर ले आए हैं. इसी तरह जैसे हमने देखा की अड्डे पर रूमाल बनाती थीं लेडीज, हमने उसी को स्पेशलाइज्ड डिजायन देकर उसे बनाया. फुलकारी का काम, जैसा कि आप जानते हैं कि फुलकारी पंजाब की है लेकिन हमने उसको एक डोगरा स्टाइल दिया, नयापन दिया. इसी क्रम में उद्यमी सीता देवी ने बताया कि कोट, कुर्तें, साड़ियां, फिरन हर एक वेरायटी कश्मीरी जो होती हैं, वो सब चीजे बना रहे हैं. अब लोग पसंद भी कर रहे हैं कि ये पुरानी चीजे हैं, मोटिवेट करने में इनको, नई डिजायन देने में, बना रहे हैं. वहीं उद्यमी सुविधा शर्मा ने बताया कि अब लोगों का रूझान है, गिफ्ट आइटम्स के लिए लोगों का इस तरफ बहुत क्रेज है. अच्छे से खरीदते हैं और अच्छा कॉम्प्लीमेंट भी देते हैं. इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के जीएम वीरेन्द्र कुमार मायल ने बताया कि सरकार ने डोगरा कला और शिल्प को एक नई पहचान दिलाने में महिला उद्यमियों और स्टार्टअप को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दी है. इससे महिलाओं को फंडिंग, मेंटरशिप और नेटवर्किंग से जुड़ने के मौके मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसको बनाने का मेन मकसद यही है कि जैसे आपने बताया कि अपने लोकल प्रोडक्ट्स को डिसप्ले करना, इसकी प्रमोशन करना, तो इसके लिए हम क्या करते हैं कि गर्वनमेंट स्कीम के जो बेनिफिशयरी हैं, इनके स्टार्ट-अप्स हो गए, इन सबको हम यहां पर बुलाते हैं और इनको कहते हैं कि जो भी ये प्रोडक्ट बनाते हैं उनको यहां डिसप्ले करें. बता दें कि जम्मू हाट एक ऑनलाइन मंच है जहां महिला उद्यमी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की बिक्री कर सकती हैं. ये उन्हें अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक बाजार भी उपलब्ध कराता है. ये वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करता है जिससे महिला उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट का विस्तार करने और बड़े बाजार तक पहुंचाने का मौका मिलता है.