Property Tax in JK: चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आह्वान पर जम्मू बंद, परिवहन संघ ने नहीं किया समर्थन - Appeal to support the call of Jammu Bandh
जम्मू व कश्मीर: सरकार द्वारा संपत्ति कर लगाए जाने के खिलाफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आज जम्मू बंद का आह्वान किया है. वहां के परिवहन संघ ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे बंद के आह्वान का समर्थन नहीं करेंगे.
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने 11 मार्च को बंद का आह्वान किया था, जिसका असर आज जम्मू में देखने को मिला. बता दें कि आज जम्मू बंद का आह्वान सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स लगाए जाने के विरोध में किया गया था. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शनिवार को जम्मू बंद का आह्वान किया है. नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी, पैंथर्स पार्टी ने बंद के आह्वान का समर्थन किया जबकि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वे बंद के आह्वान का समर्थन नहीं करेंगे.
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में जनता से जम्मू बंद के आह्वान का समर्थन करने की अपील की गई थी. उन्होंने कहा कि सभी व्यापारिक संगठनों से अनुरोध है कि बंद का समर्थन करें. बता दें कि जम्मू बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने कल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कहा था कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. बंद का साथ देने वालों को रोका नहीं जाएगा लेकिन बलपूर्वक किसी को ऐसा करने नहीं दिया जाएगा. जबकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख बाजारों और चौराहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
TAGGED:
etv bharat jammu news