जम्मू-कश्मीर: 'परिवार पहचान पत्र' पर बीजेपी नेता देवेंद्र सिंह राणा बोले - लोगों पीडीपी लोगों को कर रही गुमराह - BJP leader Devendra Singh Rana
भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में आधार पहचान पत्र बनाने के बाद अब 'परिवार पहचान पत्र' आवंटित करने के फैसले का जहां भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है, वहीं विपक्षी पार्टियां इस प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह राणा से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन केंद्र शासित प्रदेश में सभी परिवारों का एक प्रामाणिक 'डेटाबेस' बनाने की योजना बना रहा है. इसमें शामिल प्रत्येक परिवार का एक विशिष्ट कोड होगा और इसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सुविधा प्रदान करना है. इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों को फायदा होगा जबकि पीडीपी और अन्य पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST