दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

मुसलमान 'रमजान' के पवित्र महीने में सभी नमाजें घर पर ही अदा करें : अरशद मदनी - अरशद मदनी

By

Published : Apr 20, 2020, 9:02 PM IST

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच कुछ ही दिनों में रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. इस पवित्र महीने में मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं और पांच बार नमाज के साथ साथ रात में एक विशेष नमाज भी, जिसे तरावीह की नमाज कहते है, पढ़ते हैं. यह नमाज विशेष रूप से मस्जिद में ही पढ़ते हैं. वहीं सरकार ने लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजन पर रोक लगा रखी है. हालांकि मुस्लिम धर्मगुरुओं की तरफ से भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया गया है. वहीं अब जमीयत उलमा-ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करे और रमजान के दौरान नमाज-ए-तरावीह तो पाबंदी से पढ़ें, लेकिन सभी नमाज अपने घर पर ही पढ़ें. मदनी ने मुस्लमानों से घर पर भी नमाज और इफ्तार के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details