तमिलनाडु: पुडुकोट्टई में 'जल्लीकट्टू' उत्सव की शुरुआत - तमिलनाडु जल्लीकट्टू
Published : Jan 6, 2024, 10:19 AM IST
पोंगल उत्सव के एक हिस्से के रूप में तमिलनाडु में सांडों को काबू में करने का त्योहार 'जल्लीकट्टू' पुदुकोट्टई के थाचंगुरिची में शनिवार तड़के शुरू हुआ. सांडों को काबू में करने वालों ने मुकाबले से पहले 'जल्लीकट्टू' की शपथ ली. मंत्री रघुपति, मेयानाथन और जिला कलेक्टर मर्सी राम्या सहित अधिकारियों ने महोत्सव का उद्घाटन किया. 'जल्लीकट्टू' बैलों को आयोजन में भाग लेने के लिए टोकन दिए गए हैं और 300 बैलों को टोकन जारी किए गए हैं. 'जल्लीकट्टू' में हिस्सा लेने वाले 700 सांडों और उन्हें काबू करने वाले 300 लोगों को टोकन दिए गए. मंदिर के सांडों को सबसे पहले वाडिवासल- (गेट) से खोला गया. इसके बाद पुदुकोट्टई, त्रिची, डिंडीगुल सहित अलग-अलग इलाकों के सांडों को लाया गया. विजेताओं को साइकिल, टीवी और बर्तन जैसे तोहफे दिए जाएंगे. आयोजन से पहले 'जल्लीकट्टू' सांडों की मेडिकल जांच की गई.