देखें वीडियो : तमिलनाडु में जल्लीकट्टू की धूम, दम-खम आजमा रहे युवा - सांड के साथ खेलते है
तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आयोजन किया जा रहा है. पोंगल के अवसर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर लोग सांड के साथ खेलते है. इस खेल में लोग सांड के सींग को पकड़कर उसे काबू में करने की कोशिश करते हैं. सालों से चले आ रहे इस खेल में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस खेल को यारू थाजुवुथल कहा जाता है. इस खेल में एक छोटी सी गली में दोनों तरफ स्टैंड लगाए जाते हैं और गली में जुती हुई मिट्टी होती है. सांड को भगाया जाता है. यहां पर प्रतिभागी सांड को कुछ सेकेंड के लिए पकड़ने की कोशिश करते हैं.अभी सांड को पकड़ने के लिए कम से कम सात सेकेंड का समय तय किया गया है. पूरे भारत में कृषि परंपराओं के साथ तमिल संस्कृति में गाय, सांड और घरेलू मुर्गी का काफी महत्व है. सांड के ब्रीड में से जो सबसे अच्छा होता है, उसे जल्लीकट्टू खेल के लिए तैयार किया जाता है.
Last Updated : Jan 15, 2020, 11:58 AM IST