गुजरात के दोस्त के साथ होटल में रुकने पहुंची थी युवती, कमरे में मिली खून से सनी लाश - जबलपुर क्राइम न्यूज
जबलपुर। तिलवारा थाना अंतर्गत मेखला होटल के कमरा नंबर पांच में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया (Women Dead Body Found In Hotel Room). युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ रूकने होटल पहुंची थी. दिन भर होटल में रुकने के बाद युवक निकल गया. जहां दो दिन से युवती ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल कर्मियों को शक हुआ और मास्टर चाबी से दरबाजा खोला गया. जहां देखा की युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ मिली. मामले की सूचना तिलवारा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि युवती के बैग से आधार कार्ड बरामद हुआ है, उसमें युवती का पता ओमती निवासी राखी मिश्रा के रूप में हुई है. वहीं युवक की पहचान गुजरात निवासी के रूप में हुई है (woman stay in hotel with gujrati friend). जिसके बाद पुलिस उस युवक का भी पता लगा रही है जो युवती के साथ होटल में रूकने पहुंचा था. तिलवारा पुलिस मामले को हत्या और रेप से जोड़कर जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार जब युवती का कमरे खुलवाया गया तो उसके शरीर में कपड़े नहीं थे. साथ ही गले और हाथ में चोट के गहरे निशान थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पड़ताल में सामने आया है कि संभवत: युवती की झड़प हुई है और किसी ने गले में वार कर मौत के घाट उतार दिया (Jabalpur Crime News) .
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST